रायगढ़। 3 अप्रैल को महासमुंद मंच से सूबे के मुखिया विष्णु देव साय द्वारा जारी बयान से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट की अपील का वीडियो वायरल किए जाने के मामले में कठोर एवम विधि सम्मत कार्यवाही की मांग करते हुए जिला भाजपा के नेताओ ने कोतवाली पुलिस को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेताओ ने ज्ञापन के साथ विडियो लिंक की छाया प्रतिलिपि, मूल विडियो,एडिटेड वीडियो संलग्न किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के बयान से छेड़ छाड़ कर नकारात्मक विडियो बनाकर वायरल करने के सन्दर्भ में अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। विडियो को आपत्तिजनक बताते हुए चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताया गया हैं। कांग्रेस का यह कुत्सित प्रयास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की छवि धूमिल करने हेतु किया गया है। रिपोर्ट कर्ता उक्त कृत्य से बेहद आहत है और उसे मानसिक संताप हुआ है।
अत: सोशल मीडिया में जारी उक्त विडियो निर्माता के विरूद्ध अपराध दर्जकर दंडात्मक कार्रवाई करने सहित उक्त सोशल मीडिया साईट चैनल को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओ ने कहा कभी मोदी के सर में लाठी मारने संबंधी बयान दे रहे तो कभी विडियो को एडिट करके वायरल किए जाने का कुत्सित प्रयास कांग्रेस द्वारा जारी है।
सिटी कोतवाली में आज ज्ञापन सौंपते समय भाजपा नेता ज्ञानु गौतम,डिग्री लाल अध्यक्ष,मनोज शर्मा, सुमित शर्मा महामंत्री, शक्ति अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, ऐश अग्रवाल, गगन कातोरे सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।