रायगढ़। भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस 10 अप्रैल को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष और चेट्रीचंड महोत्सव पर रायगढ़ सिंधी समाज ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है चेट्रीचंड महोत्सव समिति ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी झूलेलाल मंदिर प्रांगण में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है जिसमें रंगोली सजाओ मेहंदी सजाओ डांस एवं टिक टाक भी कार्यक्रम रखा गया है फैंसी ड्रेस कुर्सी दौड़ सामान्य दौड़ और फिजिकल पास भी रखा गया है एवं हिंदी भाषा में निबंध लेख कविता हास्य व्यंग वाचन की भाग लेने के लिए प्रति लोगो में उत्साह देखने को मिल। 28 मार्च से 30 मार्च तक बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसके विजय प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। सभी सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेंगे। 9 अप्रैल को बालक मंडली कटनी मध्य प्रदेश से गोवर्धन दास एवं टीम के द्वारा रात्रि 7 बजे से भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 10 अप्रैल को सिंधी समाज के महिलाओ और पुरुषों के द्वारा स्कूटर रैली निकाली जाएगी। समाज के मेघावी छात्र छात्राओं का और रक्तवीरो सम्मान किया जाएगा। महिलाओ के लिए डांडिया नाइट का आयोजन भी रखा गया है। कार्यक्रम को प्रभावी आचार संहिता के कारण समय का विशेष ध्यान रखने का समिति ने समाज के लोगो से आग्रह किया है। सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन चल रहा है। मैच में कुल पांच ओवर का है। खिलाडियो की टीम भी पांच लोगो की है। इस प्रीमियर लीग में रोमांचक दौर में टीम पहुंच गई है मैच का लुफ्त उठाने के लिए सिंधी समाज के लोग मोहल्ले में बड़ी संख्या दर्शक दीर्घा में बैठे रहते हैं और अपनी अपनी टीम की हौसला अफजाई तालियां बजाकर करते हैं। दस अप्रैल को महा भंडारा झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक लगेगा। केलो नदी घाट पर ईस्ट देवता भगवान झूलेलाल की महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात बहराना विसर्जित ज्योत के रूप में किया जाएगा।
10 अप्रैल को शाम चार बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। दस अप्रैल को रात्रि नो बजे से साढ़े दस बजे तक झूलेलाल मंदिरा प्रांगण सिंधी चक्रधनगर पक्की खोली में प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।