रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तथा उप जिला नोडल अधिकारी राजेंद्र पांडेय के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी राजेश डेनियल रायगढ़ जिला के मतदान अधिकारियों को केंद्रीय विद्यालय में इन दिनों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण के इस मतदान प्रशिक्षण में रायगढ़ जिला से हजारों की संख्या में मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिन्हें अपने कुशल वक्तृत्व कला व विशिष्ट अनुभव के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स मतदान के एक एक प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन्हें बैलेट मशीन के तीन हिस्से कन्ट्रोल युनिट (सीयू) बैलेट युनिट (बीयू ) तथा वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल) को आपस में कनेक्ट कर जोडऩे से लेकर मतदान केंद्र में आने वाली समस्याओं तथा उनके समाधान के तरीके, सभी प्रकार के प्रपत्रों को फिलप करने उनके सील करने और सामग्रियों के संधारण करने से लेकर कन्ट्रोल रूम मे सुरक्षित और सुव्यवस्थित सामग्री जमा करने संबंधित जानकारी को विस्तृत रूप से गंभीरता के साथ समझाया जा रहा है ।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ. नरेंद्र पर्वत ने प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व प्रशिक्षित एवं अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स के दलों द्वारा मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 एवं पीठासीन अधिकारी को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराया जा रहा है वहीं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न तकनीकी जानकारी और कार्यों के बारे में अधिकारियों से सवाल-जवाब तथा उनके अनुभवों को सुनते हुए विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है। मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए तारापुर के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण का सिस्टम बहुत ही बेहतर है आधुनिक तकनीक और प्रोजेक्टर द्वारा पावर प्वाईंट व स्क्रीन डिस्पले के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया को सहज व सुगम तरीके से समझने का प्रयास किया जा रहा है जो हमारे लिए लाभदायक है अत: अधिकारी भी उत्साह के साथ जिज्ञासा पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ताकि उन्हें निर्वाचन कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की कोई समस्या मतदान केंद्र में ना आए। मतदान दलों के प्रशिक्षण की निगरानी के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था की गई है प्रशिक्षण केन्द्र सेंट्रल स्कूल में प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य की सतत निगरानी जारी है।
माहौल को खुशनुमा बनाने का प्रयास
भीषण गर्मी के इस माहौल में लगातार पांच से छ: घंटे तक कमरे में बैठकर निर्वाचन कार्य के प्रशिक्षण को प्राप्त करना किसी तपस्या से कम नहीं है इस परिस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए कभी हल्के-फुल्के बातों से हंसी मजाक का माहौल तो कभी उनके पुराने अनुभवों को सुनाने का अवसर देकर प्रशिक्षु निर्वाचन अधिकारियों से विचार आदान-प्रदान का कार्य भी किया जा रहा है जिससे निर्वाचन प्रशिक्षण में अभिरूचि बना रहे। प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण होने की एक दो हफ्ते बाद द्वितीय चरण फिर तृतीय चरण का भी प्रशिक्षण सम्पन्न होगा।
सेन्ट्रल स्कूल में मतदान अधिकारियों का चल रहा प्रशिक्षण
रायगढ़ जिला के मतदान अधिकारी सीख रहे मतदान प्रक्रिया
