खरसिया। खरसिया विधान सभा 2023 के विधायक प्रत्याशी व भाजपा जिलामंत्री महेश साहू ने कहा कि चरणदास महंत जो स्वयं विधान सभा के अध्यक्ष रहे और संसदीय मानबिंदु सबको समझाते रहे, उनके द्वारा 2 अप्रैल को पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देना दरअसल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। मोदी को गाली देना, यह तो कांग्रेस की मानसिकता में रचा बसा हुआ है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने पीएम मोदी को लेकर बहुत सी गलत बातें कहीं हैं। परंतु छत्तीसगढ़ की जनता अब भली भांति जानने लगी है कि मोदी जी कौन हैं और देश के प्रति कितने निष्ठावान हैं।
महेश साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान महंत ने मोदी जी के बारे में अपशब्द कहे, तब बघेल स्टेज पर बैठे हुए हंस रहे थे। दरअसल तो वह छत्तीसगढ़ में मिली अपनी पराजय को छुपा रहे थे। वहीं अब भी उन्हें पराजय का ही सामना करना पड़ेगा। भाजपा जिलामंत्री साहू ने कहा कि पूरा देश अब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह समझने लगा है। मोदी जी ने ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, जो जन-भागीदारी के बगैर संभव भी नहीं थी। परंतु पीएम मोदी के जादूई व्यक्तित्व के कारण लोगों ने उनके साथ दिया और आज भारत के हर गांव में शौचालय हैं तथा अब हर शहर गांव गली और चौराहे हमें स्वच्छ नजर आते हैं। वहीं 70 सालों से धारा 370 में कश्मीर की जनता जकड़ी हुई थी, जिससे मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को मुक्ति दिलाई। अब कश्मीरी पंडितों को ही नहीं वरन् कश्मीर के हर नागरिक को सरकार की समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। वहीं यह भी उल्लेख करना जरूरी है कि वर्षों से कोर्ट की कार्रवाई में उलझे भगवान श्रीराम को सुप्रीम कोर्ट से 9 नवंबर 2019 को मोदी सरकार ने ही न्याय दिलवाया। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी बना, जिसमें अब तक करोड़ों लोगों ने दर्शन प्राप्त कर जीवन लाभ लिया है।
मोदी को गाली देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है : महेश
