रायगढ़। बीते दिन 04 अप्रैल को नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम ओडीएफ + एवं पर्यावरण व जल संरक्षण के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी श्री चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में ग्राम – सोंडका शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय – सोंडका में पर्यावरण – जल संरक्षण के विषयान्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अपने कला – प्रतिभा का प्रदर्शन हर्षोल्लास के साथ किया , जिसमें प्रथम स्थान – प्रभा कुर्रे एवं द्वितीय स्थान – पायल कुर्रे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन – स्वयंसेवक सुनील कुमार चौहान द्वारा संयोजक के रूप में किया गया। साथ ही ग्राम भ्रमण करते हुए गाँव के चौक चौराहों , गली मोहल्लों में जागरूकता संबंधित पोस्टर चस्पा कर जय बूढ़ी मां महिला स्व सहायता समूह के माताओं से गाँव को खुले में शौच मुक्त कर ओडीएफ + ग्राम बनाने की पहल के बारे में चर्चा भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों व बच्चों को स्वल्पाहार प्रदाय कर कार्यक्रम को समापन किया गया।