बिलाईगढ़। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत खुरसुला के जंगल में भालू के हमले से दो व्यक्ति घायल हो गए, वही दूसरी घटना में जंगल में भालू के हमले से घायल व्यक्ति को बिलासपुर रेफर किया गया है । सुबह जंगल में दो जगह पर भालुओ के हमले से तीन व्यक्ति घायल हो गए । वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत खुरसुला के जंगल में लकड़ी बिनने गए दो व्यक्ति मंतन लाल पिता बृजलाल साहू उम्र 51 वर्ष, धरमलाल पिता एकादशीया उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी रामपुर मादा भालू के हमले से घायल हो गए इन दोनों के हाथ पर चोट के निशान है ज्यादा चोट नहीं होने से इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में उपचार किया जा रहा है।
विदित हो कि दूसरी घटना में भटगांव सर्किल के अंतर्गत सिंघीचुवा के कमऊ डोंगरी में लकड़ी बिनने गए सिदारसिंह पिता बेदराम गोड उम्र 50 वर्ष निवासी कोदोपाली को जंगल में विचरण कर रहे दो शावक के साथ मादा भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट के काफी निशान है। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है । वन परिक्षेत्राधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ से संपर्क करने पर बताया कि दोनों ही घटना में दो शावको के साथ मादा भालू हमला कर जंगल की तरफ भाग गए हैं । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में प्राथमिक उपचार कराया गया दो घायलों का इलाज यही जारी है तथा सिदार सिंह निवासी कोदोपाली को गंभीर चोट के वजह से बिलासपुर रेफर किया गया है । तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु वन विभाग की तरफ से ? दो दो हजार की त्वरित सहायता राशि दिया गया है बाद में बिल वाउचर के साथ नियमानुसार सहायता राशि और भी दिया जाएगा।
भालू के हमले से तीन घायल, एक की हालत गंभीर
