रायगढ़। बीती रात एक ग्रामीण सोया हुआ था, जिसे सर्प ने डंस लिया, वहीं एक युवक को काम करने के दौरान सर्प काटने से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पहली घटना में पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेली निवासी चंद्रशेखर महंत पिता करमदास महंत (54 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता है। ऐसे में बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर पलंग पर सो गया। इस दौरान रात करीब दो बजे उसे सर्प ने डंस लिया। जिससे दर्द होने पर उसने लाइट जलाकर देखा तो पलंग से करैत सर्प उतर रहा था। जिससे उसके शोर मचाने पर अन्य परिजन आए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां समय से उपचार मिलने के कारण अब उसकी तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर निवासी अनिल यादव पिता रामचंद्र यादव (22 वर्ष) विगत कुछ दिनों से रायगढ़ के रामपुर में स्थित पेपर प्लांट में रहते हुए काम करता है। ऐसे में विगत दो अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे पेपर को कटिंग करने के लिए हटा रहा था तो वहीं पर पहले से एक नाग सर्प बैठा था, जो उसके पैर में डंस लिया। ऐसे में उसके शोर मचाने पर सर्प वहां से भाग निकला, साथ ही उसके साथियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है।
सर्प दंश पीडि़त दो का उपचार जारी
