रायगढ़. एक युवक ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चूनाभ_ा सोनिया नगर निवासी रामामांत विश्वकर्मा पिता रामबली विश्वकर्मा (37 वर्ष) का कोतरारोड में फेब्रिकेशन का दुकान है, जिसमें रामाकांत अपने पिता के साथ काम करता था। इस दौरान विगत दो माह से काम ज्यादा ले लिया, लेकिन काम पूरा नहीं होने से उसके मोबाइल पर लगातार ग्राहकों के फोन आ रहे थे, ताकि काम को जल्दी पूरा करके दो, इस बात को लेकर रामाकांत काफी तनाव में रहने लगा था। साथ ही तनाव के चलते विगत तीन-चार दिनों से ग्राहकों का फोन उठाना भी छोड़ दिया था, हालांकि कार्य के बोझ को देखते हुए घर वाले लगातार समझाईश भी दे रहे थे, इसके बाद भी रमाकांत ने बुधवार शाम को घर गया और अपने कमरे में फांसी लगा लिया। इस दौरान शाम करीब 7.40 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन अंदर जाकर देखे तो वह फांसी पर लटका हुआ था, जिससे उसे नीचे उताकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
