सक्ती। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में गुरूवार को जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिले में ला एंड ऑर्डर की स्थिति पर समीक्षा, वारंटी या निगरानी द्वारा बदमाशों की सूची प्रत्येक थानों से प्राप्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही पर चर्चा, जिला बदर व्यक्तियों की सूची प्राप्त करने, अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर की गई कार्यवाही एवं जब्ती की स्थिति पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य के प्रयुक्त होने वाले फोर्स के डिप्लायमेंट प्लान तैयार करने, पिछले निर्वाचन में कोई घटना घटित कैसे हुई हो, उस पर चर्चा कर क्रियान्वयन करना, पुलिस कर्मिचारियों को पीबी के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिए नोडल नियुक्त करने, मतदान दलों, उडऩदस्ता दलों के लिए रूट का निर्धारण कर प्लान तैयार करने, जिले में मतदान के दौरान 11 कंपनियां सुरक्षा के लिए प्राप्त होने की जानकारी, फोर्स के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, एएसपी रमा पटेल, डीएसपी अंजली गुप्ता, चुनाव सेल प्रभारी राजेश पटेल (एसपी ऑफिस), चुनाव सेल प्रभारी निर्वाचन पर्यवेक्षक राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गभेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी ने चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक
By
lochan Gupta