खरसिया। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल आमने-सामने स्थित हैं। वहीं बीच में जो रास्ता है उसे उद्यान का रूप दिया गया था, परंतु पिछले कुछ वर्षों से यहां नगर पालिका ने अपने कंडम वाहन डालकर इस उद्यान को न सिर्फ उजाड़ दिया है, वरन् यहां के विद्यार्थियों को लिए परेशानी का सबब भी खड़ा कर दिया है। बताना लाजमी होगा कि नगर पालिका के पुराने वाहन जिन्हें मरम्मत करके उपयोग किया जा सकता था, उन्हें यहां पर डालकर कंडम के रूप में तब्दील कर दिया गया है। वहीं अब इन कंडम वाहनों की नीलामी वर्षों से नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को नाक-भौं सिकोड़ते हुए इस रास्ते को तय करना पड़ता है। वहीं बताना यह भी जरूरी होगा कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने तो इस गंदगी के चलते इस तरफ का दरवाजा ही बंद कर दिया है। ऐसा भी नहीं कि नगर प्रशासन को इसकी शिकायत नहीं की गई हो, अक्सर इस कबाड़ को लेकर दोनों स्कूल के मैनेजमेंट परेशान रहते हैं। वहीं दबी जुबान से इस बाबत हमें शिकायत भी करते रहते हैं। ऐसे में सर्वप्रथम तो नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जो स्वयं को नगरपालिका अध्यक्ष का दायित्व संभालते हैं, उनको 19 माह पहले बोला गया था। तब उन्होंने हफ्ते-दस दिन में इस कबाड़ को हटाने की बात कही थी। वहीं दो माह पूर्व सीएमओ को भी कहा गया था, तब उन्होंने कहा कि इसकी नीलामी करने के लिए प्रशासन से आदेश लेना होगा और इस बाबत उन्होंने 15 से 20 दिन का वक्त मांगा था। परंतु इतना लंबा अरसा बीत गया, फिर भी नगर प्रशासन की उदासीनता से अब तक यह कबाड़ यहां पड़ा हुआ है। कहना होगा कि नगर पालिका के दृष्टिकोण से यह दोनों स्कूलों के बीच की शोभा को बढ़ा रहा है।