जशपुरनगर। गुरुवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंजोरा,जयमरगा, दडग़ांव, खरसोता और बुमतेल के दौरे पर रही,यहां विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे भाजपा के अभियान अबकी बार 400 पार को सफल बनाने में सहयोग करने का बात कहा।
ज्ञात हो कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय विधायक गुरुवार को मनोरा विकासखंड क्षेत्र के दौरे पर रही,यहां श्रीमती ने जनसंपर्क करते हुवे ग्रामीणों को भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुवे भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान अबकी बार 400 बार को सफल बनाने में सहयोग का अपील किया है।श्रीमती भगत ने बताया की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने सभी लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन कर इसका लाभ दिलाया है। विकास कार्यों में गति लाने के बाद अब ग्रामीणों से चर्चा कर और भी विकास कार्य नियमत: विभागीय सहयोग से कार्य योजना बना किया जाएगा,इस कार्य में सभी ग्रामीणों से सहयोग को अपेक्षा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा सिंह पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत, राहुल गुप्ता, आशुतोष राय,मंडल अध्यक्ष श्यामलाल, महामंत्री सतीश मिंज, मनोज टोप्पो, मंडल उपाध्यक्ष रंजीत भगत, विकास प्रधान, मनोरा सरपंच शिवनंदन भगत, कृष्ण कुमार बुनकर, युवा मोर्चा महामंत्री चन्द्र शेखर स्वर्णकार, अरविंद सिंह, गांव के प्रमुख आनंद भगत अर्जुन भगत, दशराम भगत, सीता राम, संतनु राम एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।
गुरुवार को मनोरा के बेंजोरा, जयमरगा, दडग़ांव, खरसोता और बुमतेल ग्राम के दौरे पर रही जशपुर विधायक रायमुनी भगत
श्रीमती भगत ने कहा अबकी बार 400 पार
