धरमजयगढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का चुनावी प्रचार चरम पर है। इसके साथ ही आला कमान के निर्देश पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी रिचार्ज करने की कवायद जारी है। इस कड़ी में बीजेपी द्वारा कई जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आमापाली गांव में 4 अप्रैल को विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के दो मंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन करेंगे। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, दिग्गज नेताओं सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। गुरुवार 4 अप्रैल को होने वाले इस आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम व महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन हेतु सम्मेलन को संबोधित करेंगे। किसानों तथा महिलाओं से जुड़े विभागों के इन दो मंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण सम्मेलन स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकताओं एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रहेगी। इस लिहाज़ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कई कांग्रेसी नेता करेंगे बीजेपी ज्वाइन
इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। अलावा इसके वृहद स्तर पर आयोजित भाजपा के इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के बीजेपी ज्वाइन किए जाने की बात कही गई है। भाजपा इसे पीएम मोदी की गारंटी का असर बता रही है। जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस व अन्य लोगों के बीजेपी में आने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य के डबल इंजन की सरकार के साथ भाजपा के देश हित व जनहित के विचार से प्रभावित होकर सैकड़ों लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।