सक्ती। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोपनो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से समझते हुए किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण स्थल पर ही संबंधित मास्टर ट्रेनर से अपनी शंका का तुरंत निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सकुशल मतदान संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सोम, डभरा एसडीएम बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम केएस पैकरा, मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मतदान दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन
