छत्तीसगढ़। प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने खरसिया चौक स्थित फल दुकान के सामने सडक़ पर बच्ची को जन्म दिया है। निजी नर्सिंग होम में चेकअप के लिए आई गर्भवती महिला को प्रसव बाद में होने की बात कह वापस भेज दिया गया था। वह अपने पति के साथ वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर बतौली निवासी दंपती मंगलवार को चेकअप कराने निजी नर्सिंग होम अंबिकापुर आया था। जहां सोनोग्राफी के बाद डिलीवरी का समय अभी नही हुआ है यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया। दंपति वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। गर्भवती महिला ने फल दुकान के सामने खुली सडक़ पर बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
तीन महीने में ही हांफने लगी सरकार, गारंटी वाली सरकार बन गई है कर्ज वाली : दीपक बैज
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के बैंक से लिए जा रहे कर्ज पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही ये सरकार हांफने लगी है. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गई है. इस सरकार ने 3 महीने में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया है. दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं चरमरा गई है. दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये सभी बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म & पर पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि तीन माह में ही साय सरकार हांफने लगी. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गयी. साय सरकार नें तीन महीना में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया. हर माह 5333.333 करोड़ कर्ज लिया. उसके बाद भी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया, बेरोजगारी भत्ता बंद, गोबर खरीदी बंद, गोठान बंद, महतारी वंदन तीन महीने का किस्त बकाया, किसानों को 2016-2017 का बोनस नहीं दिया. आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा कि जनकल्याणकारी योजनायें तोड़ चुकी है, खजाना खाली हो गया.