सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशानिर्देश में थाना कोतवाली से सउनि सुनीता अजग्गले हमराह प्रधान आरक्षक जगदीश खुटे, आरक्षक 107 एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर, आरक्षक विमल जांगड़े के द्वारा ग्राम कोतरी में सुरज जांगड़े पिता बसंत लाल जांगडे के घर में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में निर्माण कर बिक्री करने की सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ सुरज जांगडे पिता बसंत लाल जांगडे के घर के पीछे हाथ भ_ी महुआ शराब कुल 105 लीटर कीमती करीब 21 हजार रूपये के साथ शराब परिवहन करने के लिए उपयोग करने वाले एक मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी गण सुरज जांगडे एवं उसके सहयोगी डमरूधर ऊर्फ पिन्टु साहू ग्राम कोतरी को आबकारी एक्ट अंतर्गत अपराध करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल सारंगढ़ के स्टाफ एवं सारंगढ़ थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही द्य सारंगढ़ सायबर सेल की यह पहली सफलता है जिसमें चढ़े हुए भट्टी को नेस्तनाबूद करने का मौका मिला है।