रायगढ़। कोरबा निवासी युवक किसी काम से ओडि़शा जा रहा था, इस दौरान ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुड़ादेवा निवासी ललित कुमार कश्यप पिता जयराम कश्यप (40 वर्ष) ड्राईवरी का काम करके परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में सोमवार को अपने घर में बताया कि वह अपने साथी रवि कश्यप के साथ बिलासपुर जा रहा है, लेकिन फिर शाम को फोन किया दोनों ओडिशा के लिए निकल गए हैं। ऐसे में दोनों ट्रेन जा रहे थे, इस दौरान रात में जामगां स्टेशन के पास ललित कुमार कश्यप ट्रेन से कटा हालत में पड़ा था। वहीं मंगलवार को चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिलते पर मौके पर पहुंच कर जांच किया तो मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया गया। वहीं दोपहर बाद परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
By
lochan Gupta