रायपुर। रायपुर के राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। शराब के नशे में एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने ओवर ब्रिज की दीवार तोड़ दी। फिर वह खुद ही डंपर के साथ हवा में लटक गया। यह मामला किस थाना क्षेत्र का है, वो अभी पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है।
दरअसल, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सोमवार देर रात सूचना मिली कि डंपर का हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे से गुजरते समय राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज की दीवार से टकरा गया। गाड़ी के केबिन का हिस्सा हवा में लटक गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान ड्राइवर डंपर से किसी तरह निकलकर बाहर आया और भाग गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिस वजह से हादसा हुआ। इसमें एक पक्ष यह भी सामने आ रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने ओवरब्रिज के नीचे एहतियात तौर पर सेफ्टी के इंतजाम किए थे। लेकिन अब तक राजेन्द्र नगर और सिविल लाइन पुलिस तय नहीं कर पाई है कि ये किस थाना क्षेत्र का मामला है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ ओवर ब्रिज का सर्विस रोड सुनसान था। ट्रक के दीवार से टकराते ही बड़ी संख्या में ईंटे और पत्थर के टुकड़े नीचे गिर गए। हादसे के वक्त नीचे से गुजर रहे लोगों को गम्भीर चोटें लग सकती थी।