रायगढ़। लोकसभा चुनाव की घोषणा और अब दोनों राष्ट्रीय दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक जुबानी जंग शुरू हो गई है। ऐसे में युवा कांग्रेस महामंत्री ने रायगढ़ विधायक सह वित्तमंत्री के बयान का प्रतिरोध सोशल मीडिया में किया है। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा ‘राजा का बेटा, राजा नहीं बनेगा’ के बयान पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि राजा के बेटा का राज्यसभा भेजकर कहते हैं कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। यह दोहरा चरित्र है।
दरअसल कल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कह था कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। इसी पर कटाक्ष करते हुए युवा कांग्रेस के नेता ने यह बात कही है। दरअसल भाजपा ने रायगढ़ राजघराने के ही देवेंद्र प्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का सदस्य बनाया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश पाण्डेय ने आगे यह भी कहा कि जिन युवा, और पूर्व आईएएस नेता से अपेक्षा थी कि वे प्रदेश में स्कूल, अस्पताल और जनोपयोगी निर्माण कार्य कराएंगे वे अहाता निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा प्रदेश में शराब बंदी का सवाल कांग्रेस शासन में उठाती थी और सरकार में आते ही वित्तीय प्रबंधन के लिए अहाता तक खुलवा रही है।