धरमजयगढ़। लोकसभा चुनाव के इस चुनावी माहौल में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों के सामने आने का सिलसिला जारी है। हाल ही में रायगढ़ जिले की राजनीति में भी ऐसे उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं जिसमें कई दिग्गज माने जाने वाले कांग्रेसी नेताओं के द्वारा भाजपा का दामन थाम लिया गया है।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को राजनीति से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया। जिसमें एक स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की तस्वीर वायरल होने के बाद क्षेत्रीय राजनीति के मैदान में खलबली मच गई। इस तस्वीर में कांग्रेस के रासमोहन भाजपा के पदाधिकारी टार्जन भारती और नगर पंचायत अध्यक्ष के पति व एल्डरमैन श्याम साहू के साथ नजर आ रहे हैं। रासमोहन ने बीजेपी का गमछा धारण किया हुआ है और उनके चेहरे पर मुस्कान है। टार्जन भारती नगर पंचायत उपाध्यक्ष हैं और श्याम साहू हाल ही में अपनी अर्धांगिनी के साथ सीएम के समक्ष भाजपा में शामिल हुए हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाया जाने लगा कि रास मोहन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस मामले पर धरमजयगढ़ कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया गया कि रासमोहन बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि जबरदस्ती उनके साथ तस्वीर खिंचाई गई है और भ्रम पैदा करने के लिए फ़ोटो वायरल किया गया है। कांग्रेस द्वारा इस तस्वीर को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे।
इस पूरे मामले को लेकर इस कहानी के मुख्य पात्र रासमोहन ने कहा कि यह फोटो जबरन खींची गई है और उनके बीजेपी में शामिल होने की बात गलत है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं और उनके भाजपा ज्वॉइन करने की कोई गुंजाइश नहीं है। रास मोहन के द्वारा खुद के बीजेपी पार्टी में शामिल होने की बात को ख़ारिज किया है। उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी छाल इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब क्षेत्र के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता के भाजपा में शामिल होने के दावे किए जाने लगे। जिसके बाद ठीक इसी तरह उस नेता ने खुद के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया था। तो कुलमिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि राजनीति में सब जायज़ होने के साथ साथ सब संभव भी है।