रायगढ़। राजेश नाम्बियार ने बताया कि विगत 15 फरवरी को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (साईं- भारतीय खेल प्राधिकरण) खेल प्रशिक्षण केंद्र जैदपुरा धार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण साईं भोपाल के माध्यम से कुमारी वर्षा चौहान पुत्री करन चौहान वार्ड नंबर 14 किरोड़ीमल नगर रायगढ़ एवं मास्टर रौनक़ निषाद पुत्र गुन्नू राम निषाद वार्ड क्रमांक 3 आज़ाद चौक किरोड़ीमल नगर रायगढ़ का सिलेक्शन ताईक्वानडो साईं में हुआ। वहीं ये दोनों बच्चे महाकाल ताईक्वानडो एकेडमी में लगातार अपनी ट्रेनिंग की बारीकियाँ राष्ट्रीय कोच अभिषेक कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्लैक बेल्ट रिकेश नांबियार से प्राप्त की जो की अत्यंत गर्व का विषय है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ से कुल 50 से 55 बच्चे ट्रायल के लिए उपस्थित हुए थे। जिनमें महाकाल ताईक्वानडो एकेडमी के दो मात्र इन खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भारतीय खेल प्राधिकरण साईं धार में आगामी चार अप्रैल से अपनी जॉइनिंग निश्चित कराई। इस कड़ी में कृष्ण पब्लिक स्कूल किरोड़ीमल के डायरेक्टर दमन कुमार एवं कल्चरल हेड श्रीमती उषा नांबियार एवं रायगढ़ जि़ला के भारतीय जानता पार्टी के जि़लाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रायगढ़ जि़ला के लिये अत्यंत गौरव की बात यह है कि महाकाल ताईक्वानडो एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों के लिये हर साल भारतीय खेल प्राधिकरण साईं में सुनहरा अवसर प्राप्त होने की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री एवं रायगढ़ के यशस्वी विधायक ओ पी चौधरी ने बच्चों को जॉइनिंग के पहले प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।