सारंगढ़। सारंगढ़ मुख्यालय के ग्राम हरदी निवासी स्वर्गीय रूपसिंह सिदार की धर्म पत्नी श्रीमती लक्ष्मीन सिदार नहीं रहीं। वे 65 वर्ष की थी। उनका तबीयत अचानक बिगड़ जाने से आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती लक्ष्मीन जी पूर्व सरपंच ओम सिदार की माता हैं। उनके निधन से परिवार में गहरा दु:ख पहुंचा है। दोपहर उनके गृह ग्राम में दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार कार्यक्रम में सामाजिक बंधु एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लक्ष्मीन सिदार का निधन
By
lochan Gupta