रायपुर। राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट में पार्किंग स्टॉफ के साथ जमकर मारपीट हुई है। कुछ युवकों ने पार्किंग का पैसा देने से बचने के लिए मंत्री की धौस दिखाई। फिर पार्किंग के एग्जिट गेट में लगे बूम को उखाड़ कर स्टाफ की बेदम पिटाई कर दी। इस वारदात में पार्किंग में मौजूद कैशियर बुरी तरह घायल हो गया।
इस पूरी घटना का अब सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी मारपीट करते साफ नजर आ रहे है। इस मामले में माना पुलिस ने पार्किंग कैशियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में 4 दिनों बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही कर पाई है। ये पूरा मामला माना थाना इलाके का है। 26 मार्च की रात स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट में भिलाई नंबर की 2 कार में सवार करीब 7-8 युवक पहुंचे। रात 9 बजे के करीब वो एग्जिट गेट से निकल रहे थे तो पार्किंग स्टाफ ने उनसे पैसे मांगे। तो युवकों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, लडक़ों की कारों का एंट्री और एग्जिट के बीच का टाइमिंग छूट स्कीम से ज्यादा हो चुका था। जिस वजह से स्टाफ उनसे रुपये की मांग रहा था। इससे वे भडक़ गए। फिर गुस्से में किसी मंत्री की धौस दिखाने लगे। वे सभी कार से उतर गए और गाली गलौज करने लगे। तभी आरोपियों ने पार्किंग कैशियर श्याम तिवारी से मारपीट करनी शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बूम उखाड़ कर पार्किंग वालों की तरफ बढ़ते नजर आ रहा है। इसके अलावा अन्य युवक लात-घुसो से मारपीट कर रहे है। उन्होंने डिस्प्ले और स्कैनर भी तोड़ दिया। इस घटना में पार्किंग स्टाफ को चोंटे आई है। इस मामले में पार्किंग कैशियर श्याम तिवारी की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने अज्ञात लडक़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना को चार दिन बीतने को है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।