सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ के पुलिस स्टाफ के द्वारा हांफ मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । धारा-307 भादवि प्रकरण में सीएचसी सारंगढ़ से सूचना मिला कि – आहत ढ़ोला सिदार व आहिता आशा सिदार दोपहर 12 बजे के आसपास घर में सो रहे थे, तब आरोपी लाला सिदार के द्वारा पूर्व रजिश को लेकर आहिता आशा सिदार के माथे , सिर व बांये आंख पर सिमेंट से बना सम्बल से मारा तथा आहत ढ़ोला सिदार के गला कंठ के पास परसुल से रेत कर गला को काटा है ।
विदित हो कि – आरोपी लाला सिदार के द्वारा आहित- आहत को जान से मारने की नियत से मारा है। आहत की पुत्री कु रोशनी सिदार उम्र 13 वर्ष ने घटना की सूचना मोहल्ले के दिलेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव को बताया जिनके सहयोग से सीएचसी सारंगढ़ ईलाज हेतु भर्ती कराया गया कि – सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह के मार्ग दर्शन में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु टीम सउनि मस्तराम कश्यप, प्रआर 378 जीतराम घृतलहरे, आरक्षक क 134 पुरूषोत्तम राठौर, 214 विक्रम सिंह सिदार, 298 चन्द्रशेखर सोनवानी, 161 अजय लहरे, 282 यदुनाथ द्विवेदी, 263 योगेश कुरे रवाना होकर विभिन्न संभावित स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई । आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में लुक -छिप रहा था । जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जंगल में घेरा बंदी करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि मस्तराम कश्यप,प्रआर 378 जीतराम घृतलहरे, आरक्षक 134 पुरूषोत्तम राठौर, 214 विकम सिंह सिदार,298 चन्द्रशेखर सोनवानी, 161 अजय लहरे, 282 यदुनाथ द्विवेदी, 23 योगेश कुरे की प्रमुख भूमिका रही।