रायगढ़। खेत में लगे बोर पंप की करंट में पहले बैल आ गया, जिसे बचाने के दौरान किसान भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि ग्राम आमापाली के बहिरकेला निवासी भुनेश्वर राठिया पिता अमर साय राठिया (52 वर्ष) गुरुवार शाम को चरने गए बैल की तलाश में घर से निकला था। वहीं बैल को लेकर घर लौट रहा था, इस दौरान बैल को पानी पीलाने के लिए उसके खेत में लगे बोर पंप पर ले गया, जहां पहले से करंट प्रवाहित तार खेत में गिरा हुआ था, जिससे बैल करंट की चपेट में आ गया। ऐसे में जब किसान ने देखा कि उसके बैल को करंट लग गया है तो उसने अपने पास रखे टंगिया से करंट को छुड़ाने का प्रयास करने लगा, इस बीच टंगिया में करंट आने से भुनेश्वर भी उसके चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में जब पूरी रात भुवनेश्वर घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन ढूंढने के लिए घर से निकले तो शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे अपने खेत पहुंचे तो देखे कि दोनों की करंट से मौत हो गई है, जिससे घटना की सूचना पुलिस को दिया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाइट बंद कराते हुए किसान के शव को अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त किसान बोर चलाने के लिए अवैध कनेक्शन लेकर गया था, जो हवा पानी के चलते नीचे आने के कारण करंट के चपेट में आ गया, हालांकि इस मामले की जानकारी देर शाम को मिली है, जिससे जांच चल रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।