रायगढ़। शहर के जगतपुर क्षेत्र में लंबे से चल रहे घास मद के भूमि की खरीद-बिक्री व निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जा को ढहाया है, साथ ही पहले से बन चुके मकानों पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उक्त भूमि कब्जा मुक्त हो सके।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जगतपुर क्षेत्र में खसरा नंबर 132/21और 142/2 जो की शासकीय दस्तावेजों में घास मद की भूमि है। इस भूमि को तथाकथित भूमाफियाओं ने कब्जा कर तकरीबन सवा दो एकड़ भूमि को टुकड़ों में बेच दिया था। जिससे कई खरीददारों ने उक्त भूमि पर निर्माण भी कर लिया था। साथ ही कई टूकड़ों पर अवैध निर्माण चल रहा था। ऐसे में मंगलवार को जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि घास मद की भूमि पर सालों से निर्माण चल रहा, जिसमें कई मकान भी बन कर तैयार हो चुका है। जिससे बुधवार की सुबह घास मद की भूमि को अवैध निर्माण से मुक्त कराने के लिए एसडीएम प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार ने बुलडोजर लेकर पहुंच गए और चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस इसी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित भवन को भी हटाने के लिए निगम प्रशासन को पत्राचार किया गया है। ताकि जो भी भवन बन चुका है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जा सके। वहीं बताया जा रहा है कि लंबे अर्से से इस क्षेत्र के दबंगों द्वारा उक्त घास मद की भूमि पर अवैध कब्जा कर खरीदी-बिक्री किया जा रहा था, ऐसे में बुधवार को शासन द्वारा तोड़-फोड़ करने के बाद जो लोग उक्त भूमि की खरीदी कर भवन निर्माण कर लिया है, उनकी चिंताएं बढ़ गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि उक्त शासकीय भूमि को तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाएगा, ऐसे में लाखों रुपए खर्च कर खरीदी करने वाले लोग परेशान होने लगे हैं।