रायगढ़। एक पिकअप में सवार होकर करीब 40 ग्रामीण सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान ग्राम बनहर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए, ऐसे में घायलों को छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर रायगढ़ रेफर किया गया है, जहां उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली से करीब 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर बुधवार दोपहर में जामपाली सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान पिकअप चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहा था। ऐसे में बनहर गांव के पास मोड़ में पहुंचा तो पिकअप की गति तेज होने के कारण वह मोड़ नहीं पाया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। ऐसे में वाहन पलटते ही वहां चिख-पुकार मच गया। जिससे उनकी आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घायलों को पिकअप से बाहर निकलते हुए 25 लोगों को चोट लगने से उनको छाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डाक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया तो उसमें से 9 लोगों को गंभीर चोट आई थी, जिससे इनको बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया, बाकी 16 लेागों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। वहीं रायगढ़ आए घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बाकी 8 लोगों का उपचार के बाद स्थिति सामान्य बनी हुई है। वहीं पुलिस ने पिकअप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इनका मेकाहारा में चल रहा उपचार
गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीणों में विजय राठिया, लोकेन राठिया, तामेश्वर राठिया, हरभजन राठिया, संजय राठिया, संतोष राठिया सहित अन्य को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इसमें से एक की हालत नाजूक बताई जा रही है।