खरसिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुसाय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय का आगमन खरसिया विधानसभा क्षेत्र के खरसिया नगर मंडल के तुर्रीभाटा एवं चपले मंडल के चपले में शनिवार को हुआ। इस अवसर पर खरसिया नगर मंडल में 105 एवं चपले मंडल के 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्व के सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनैतिक पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और सीएम विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया।
इस मौके पर श्रीमती कौशल्या साय ने सीएम साय के द्वारा सभी वादों को पूरा करते हुए नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की बात कही। वहीं अबकी बार 400 पार का नारा देते हुऐ रायगढ़ लोकसभा के भाजपा के लोकप्रिय प्रत्यासी राधेश्याम राठिया के लिए अपना बहुमूल्य वोट मांगा और तीसरी बार पुन: नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री महेश साहू, कमल गर्ग, राजेंद्र पालू राठौर, सतीश अग्रवाल, कैलाश जायसवाल, पुरुषोत्तम पटेल, बंटी सोनी, विजय शर्मा, राधे राठौर, छेदू राठिया, खेम साहू, टिकेश डनसेना, विजय शर्मा, सौरभ अग्रवाल, उमाशंकर शर्मा,मनीष रावलानी, राहुल अग्रवाल, नीलेश ठाकुर, छोटेलाल पटेल, दिनेश नायडू, अर्जुन राठौर, मोहन गबेल, नूतन पटेल, रमेश राठौर, रामाधार गबेल, दिनेश पटेल, संजय शर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, परखित डनसेना, अर्जुन डनसेना, श्याम सुंदर पटेल, हरिनारायण पटेल, किशन डनसेना, हरिओम पटेल, विनोद अग्रवाल, मोहन मित्तल, चितावर सिदार, लखेश्वर चौहान, राकेश दर्शन, भोगीलाल यादव, राजेन्द्र डनसेना और कलमवीर अमित साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।