रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भालूनारा के राधा कृष्ण मंदिर में बुधवार को नए महंत की नियुक्ति की गई।नागा निर्मोही अखाड़ा द्वारा संचालित इस मंदिर के महंती की नयी जिम्मेदारी अखाड़ा के महामंत्री संत नरेंद्र दास को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम के दौरान कई जिलों के संत व अखाड़ा के महंतो का भव्य समागम भालूनारा के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में हुआ। अखाड़ा परिषद के परंपराओं के अनुसार महंत सागर दास के ब्रम्हलीन होने के उपरांत मंदिर के नए महंत की नियुक्ति की गई है। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में रायगढ़, कवर्धा, सक्ति मालखरौदा, उड़ीसा रायपुर,सहित अन्य कई जिलों के महंत शामिल हुए। जिसके बाद विधिवत रूप से संत नरेंद्र दास को चादर( महंती)रस्म अदा कर राधा कृष्ण मंदिर के नए महंत का दायित्व सौंपा गया। संत नरेंद्र दास को महंत बनाये जाने पर उपस्थित सभी संतो का आशिर्वाद दण्डवत कर लिए तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों की ओर से उनका सम्मान व अभिवादन किया गया।भालूनारा के राधा कृष्ण मंदिर के महंत का दायित्व मिलने पर संत नरेंद्र दास ने सभी जनों का आभार जताते हुए अखाड़ा परिषद की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर मंदिर की गरिमा बनाये रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।