बिलासपुर। रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतु अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जा सकेगा। इसी क्रम में समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य लगातार जारी है।
इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन यार्ड में स्थित तारबहार फाटक के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने के प्रयास के महत्वपूर्ण कड़ी में अंडरब्रिज का विस्तार बाई पास लाइन के दूसरे छोर तक कर दिया गया है। सिरगिट्टी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों की निर्बाध व सुरक्षित सडक़ यातायात सुनिश्चित करने हेतु इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया गया। इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होते ही आज से इस पर सडक़ यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है तथा सुरक्षा के दृष्टिगत तारबहार फाटक को भी बंद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस अंडरब्रिज से स्टेशन के दोनों छोर में सडक़ मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को सुगम, निर्बाध व सुरक्षित सडक़ यातायात सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही उन्हे फाटक पार करने के दौरान होने वाली असुविधा से राहत तो मिलेगी ही तथा उनका कीमती समय भी बचेगा जिसका उपयोग वे अन्य जरूरी कार्यों में कर पाएंगे।