आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुस्तैदी से तैनात
रायगढ़। होली त्यौहार को लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच तेज हो गई है। इस दौरान बगैर यात्रा के घुमने वाले लोगों से पूछताछ कर भगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि रंगों का त्यौहार होली के लिए अब मात्र दो दिन शेष रह गया है। जिसको लेकर अब शहर में माहौल नजर आने लगा है। ऐसे में हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए जहां जिला पुलिस पूरी तैयारी के साथ तैनात है तो वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी बल भी पूरी मुस्तैदी से जांच में जुट गई है। इस दौरान दिन हो या रात लगातार गस्त जारी है, ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि वैसे होली के मात्र दो दिन शेष बचा है, ऐसे में स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए जांच तेज गई है। इस दौरान स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म में नशाखोरी कर प्रवेश करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बल लगातार जांच कर रही हैं। वहीं यात्री प्रतिक्षालय सहित स्टेशन के बाहर भी बल तैनात है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पडे।
ट्रेनों में बढ़ी भीड़
त्यौहार नजदीक होने के कारण इन दिनों ट्रेनों में भीड काफी बढ़ गई है। जिसके चलते इन दिनों सुबह से रात तक स्टेशन में यात्री अपने ट्रेनों के इंतजार में बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेन आते ही धक्का-मुक्की की भी स्थिति निर्मित हो रही है। जिसके चलते ट्रेन आने से पहले ही पुुलिस बल को प्लेटफार्म पर तैनात किया जा रहा है ताकि आराम से यात्री ट्रेन में चढ़ सके और उतर सके। वहीं इस दौरान हुडंदग करते अगर कोई पाया जाता है तो उस पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लोकल ट्रेनों में गहमा-गहमी
अभी तक दूर-दराज के ट्रेनों में भीड़ चल रही थी, लेकिन अब होली के दो दिन शेष होने के कारण लोकल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान शनिवार को सुबह से देर शाम तक टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। साथ ही जो भी ट्रेन आ रही थी, उससे उतरने व चढऩे वाले यात्रियों की जांच भी की जा रही थी, ताकि कोई यात्री कोई अवैध सामान के साथ यात्रा न कर सके। साथ ही प्लेटफार्म में जांच के साथ बैग स्केनर से भी जांच चल रही थी, हालांकि देर शाम तक स्थिति सामान्य रही।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि इन दिनों होली त्यौहार के साथ आचार संहिता भी लागू हो गया है। जिसको लेकर बिलासपुर जोन से जांच के निर्देश जारी किया गया है। जिससे यात्रियों पर सीसी टीवी कैमरे से जांच तो चल ही रही है, साथ ही जवान भी तैनात किए गए हैं। ताकि अवैध सामान के साथ कोई यात्री यात्रा न कर सके।