रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर बदमाशों एवं फरार वारंटियों पर कार्रवाई जारी है जिसमें आज कोतवाली पुलिस द्वारा 01 स्थायी वारंटी और 04 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस ने धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम के स्थायी वारंटी शीतल कुमार चौहान निवासी जगतपुर रायगढ़ तथा जुआ एक्ट के आरोपी स्वप्निल सैनी उर्फ मोनू, हरिमोहन चौहान निवासी बेलादुला चक्रधरनगर, आबकारी एक्ट की आरोपिया श्रीमती फूलमती उरांव टिकरापारा कोतवाली एवं धारा 25 भुगतान एवं समझौता अधिनियम में आरोपी अभिलाष दीप निवाी बापू नगर को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में गिरफ्तार कर पेश किया गया है। होली त्यौहार को लेकर कोतवाली पुलिस आदतन बदमाशों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह रखकर कार्रवाई की जा रही है।