नवपदस्थ थाना प्रभारी ने साझा किए अनुभव
धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के सभी थाना क्षेत्र में होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। इस कवायद में गुरुवार को धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम के द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी समाज प्रमुख व अन्य गणमान्य नागरिक के साथ स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक के दौरान नव पदस्थ थाना प्रभारी के द्वारा होली त्यौहार को सहजता से मनाने की बात कहते हुए उपस्थित लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी यदि कोई मसला है जो पुलिस के संज्ञान में लाया जाना चाहिए तो कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना दे सकता है और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। थाना प्रभारी ने साइबर क्राइम से बचने के उपायों को अपनाए जाने पर जोर दिया। इस दौरान टीआई ने अपने जीवन के कुछ यादगार लम्हों को साझा करते हुए उनकी पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
‘उड़ान’ से मिली आगे बढऩे की प्रेरणा
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने अपने जीवन के कुछ प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए बताया कि पंडरिया उनका गृह क्षेत्र है। टीआई ने बताया कि पुराने समय में बहु चर्चित धारावाहिक ‘उड़ान’ से उन्हें पुलिस प्रोफेशन में आने की प्रेरणा मिली। जिसके बाद उन्होंने इस फील्ड में आगे बढऩे की ठानी। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
धरमजयगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
