जशपुरनगर। थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम कटंगजोरखार में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उसे 29 हजार रुपए जब्त किए गए। चारों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कटंगजोरखार में 18 मार्च को जुआ चलने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी। इस पर एसपी शशि मोहन सिंह ने एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा। मौके पर जुआ खेल रहे चार आरोपी पकड़े गए। उसने नकद 29 हजार रुपए, 52 पत्ती ताश व तिरपाल इत्यादि जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी शंकर नागवंशी निवासी बहमा थाना लैलूंगा, जेनामणी यादव निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, पदमलोचन यादव निवासी कछार थाना पत्थलगांव, रामप्रसाद राम निवासी पाकरगांव थाना पत्थलगांव को धारा 3(2) जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया।