जशपुर। बीती रात पड़ोसी ने घर का दरवाजा खटखटा दिया था, जिससे नाराज होकर पड़ोसी ने लकड़ी के डंडे से मार कर पड़ोसी की हत्या कर दी। पड़ोसी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्राडीपा का है।
कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि ग्राम हर्राडीपा (पतराटोली) की घटना है। उन्होंने बताया कि लीलांबर भगत 17 मार्च को अपने बोलेरो से गांव के एक परिवार के लोगों को किराये पर लेकर ग्राम बड़ाबनई गया था, जहां से रात लगभग साढ़े 8 बजे वापस अपने गांव में आया था।
इस दौरान गाड़ी को अपने पड़ोसी आरोपी राजेश्वर राम के घर के पास खड़ा किया। राजेश्वर के घर में जाकर दरवाजा को खुलवाया, तभी आरोपी राजेश्वर राम घर से हाथ में लकड़ी फारा को लेकर बाहर निकला। रात में दरवाजा खटखटाने की बात को लेकर नाराज होकर लीलांबर भगत पर ताबतोड़ हमला कर दिया। वहीं आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजनों वहां पहुंचे और घायल लीलांबर भगत को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी राजेश्वर राम भगत को धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। आरोपी को पकडऩे में स.उ.नि. इश्वर प्रसाद वारले, दिलबंधन भगत, मनोज सिंह, प्र.आर. देवनारायण, आरक्षक विश्वर राम, रामप्रताप और आर. रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।