रायगढ़। जिले में विगत सप्ताहभर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसके चलते लगातार अधिकतम तापमान में 6 डिगी गिरावट दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को भी पूरे दिन बादल के साथ बूंदा-बांदी का दौर चलता रहा।
उल्लेखनीय विगत सप्ताहभर से मौसम में बदलाव के साथ अंधड़ व बारिश होने से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे अब मौसम सुहाना हो गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि विगत सप्ताहभर से एक ऊपरी हवा का चक्रवात पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित होने के साथ एक द्रोणिका झारखंड से असम तक 0.9 किमी ऊंचाई तक बना होने के कारण प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है, जिसके चलते अंधड़ के साथ-साथ बारिश हो रही है। ऐसे में विगत तीन दिनों से शाम होते ही मौसम में बदलाव होने के साथ झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को रात करीब 10 बजे से तेज गर्जना के साथ अंधड़ व बारिश शुरू हुई हो करीब दो घंटे तक बारिश हुई, इसके बाद कुछ देर के लिए बंद हुआ फिर शुरू हो गया, ऐसे में देखा जाए तो सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात रूक-रूक कर बारिश होते रहा। वहीं मंगलवार सुबह में कुछ देर हल्की बारिश हुई, उसके पूरे दिन बादल छाए रहा। जिससे अब लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है, वहीं लोगों की मानें तो अब मौसम साफ होने के बाद एक उमस बढऩे की संभावना है, जिससे मौसमी बीमारी के चपेट में भी आने की संभावना बढ़ जाएगी, ऐसे में अब लोगों को सेहत को लेकर भी सर्तकता बरतने की जरूरत होगी।
दो दिन और मौसम रहेगा खराब
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा की के अनुसार प्रदेश में लगातार नमी का आगमन हो रहा है। जिसके चलते 20 और 21 मार्च को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है।