रायगढ़। सोमवार रात में हुई बेमौसम बरसात ने बिजली विभाग की मुसीबत बढ़ा दी थी, इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब दर्जनभर इंसुलेटर भ्रष्ट होने से आधे-शहर की बत्ती गुल रही, जिससे उपभोक्ताओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन-चार दिन से तेज अंधड़ के साथ हो रही बारिश और ओले ने बिजली विभाग की परेशानी बढ़ा दे रही है। ऐसे में सोमवार को रात करीब 9.30 बजे अचानक आई आंधी-बारिश से शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई थी, साथ ही तेज बारिश होने के कारण विभाग सुधार भी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में रात करीब 11 बजे बारिश बंद होने के बाद बिजली विभाग की टीम जब फाल्ट खोजने के लिए निकली तो एक के बाद एक बड़ा फाल्ट मिलने लगा, जिसके चलते सुधारने में पूरी रात लग गई। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आंधी-बारिश के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत जोन-टू में आई थी, इस दौरान 33 केवी में करीब दर्जनभर इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया था। साथ ही कई जगह डीओ कटने की भी समस्या आई थी। ऐसे में एक साथ इतने जगह फाल्ट आने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग द्वारा जो कर्मचारी अवकाश में थे उन्हें भी काम में बुलाया गया ताकि जल्दी बिजली व्यवस्था बहाल हो सके, लेकिन इसके बाद भी सुधार करने में पूरी रात लग गई और करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।
ये क्षेत्र रहा अंधेरे में
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अंधड़ के साथ बारिश होने के कारण आधे शहर में समस्या आई थी, लेकिन कुछ जगहों में हल्का फाल्ट होने के कारण रात करीब 1 बजे तक चालू हो गया था, लेकिन जोन-ट में बिजली व्यवस्था सुधारने में पूरी रात लग गई। ऐसे में प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में चक्रधरनगर, बोईरदादर, बेलादुला, चांदमारी, सिंधी कालोनी, आईटीआई कालोनी व गोबर्धनपुर सहित अन्य क्षेत्रा में मंगलवार सुबह में बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संंबंध में सीएसईबी ईई आरके राव ने बताया कि विगत माह भर से जिले में तेज धूप हो रहा था, जिसके चलते तापमान काफी बढ़ गया था, जिससे इंसुलेटर पूरी तरह से हिट हो गया था, ऐसे में अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ अंधड़ व बारिश होने से इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया, हालांकि अब लगातार मेंटेनेंस भी किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।