रायगढ़। स्पेशल ओलंपिक्स भारत हरियाणा द्वारा डाउन सिंड्रोम कैटेगरी के लिए नेशनल गेम्स का ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम हरियाणा में विगत शनिवार 16 मार्च को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। वहीं इस इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शालिनी अग्रवाल ने बताया कि जिसमें 20 राज्यों के 147 एथलीट ने पार्टिसिपेट किया। प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नूह के डीएसपी( राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता )प्रवीण सिंह खत्री ,फिल्म निर्माता मनोज शर्मा , मनसा फाउंडेशन की संस्थापक वर्षा चौधरी और डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की संस्थापक डॉ सुरेखा रामचंद्रन की उपस्थिति में हुआ। यह प्रोग्राम स्पेशल ओलंपिक भारत के हरियाणा प्रभारी वीरेंद्र कुमार जी एवं कोच आकाश जी के नेतृत्व में हुआ इस प्रोग्राम में बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतियोगिता में रायगढ़ छत्तीसगढ़ के विभु अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता विभु की इस उपलब्धि का श्रेय शटलर एकेडमी के सौरव पंडा एवं हितेश वर्मा को जाता है। विभु के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ के एरिया डायरेक्टर डॉक्टर प्रमोद तिवारी एवं मिस चंचला पटेल स्पेशल एजुकेटर आशा द होप ने बधाई दी है।