रायगढ़। मेसर्स एस के एस पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ लिमिटेड ग्राम बिजकोट में एसपीजीसीएल स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी के द्वारा एसपीजीसीएल एनर्जी कप 2024 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 12 मार्च 2024 को संपन्न किया गया। समापन कार्यक्रम एस.के.एस. पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ लिमिटेड ग्राम बिंजकोट दर्रामुड़ा के टाउनशीप परिसर स्थित खेल मैदान में महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन अमर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एसपीजीसीएल स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी द्वारा विगत 20 जनवरी से विगत 10 मार्च तक वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता के तहत एसपी जीसीएल एनर्जी कप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट मैच, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें ग्रुप ए में सिक्योरिटी 11, एच आर टाईटंसए सीएचपी सुपरकिंग्स, सी एण्ड आई रडार, स्टोर पलटन की टीम थी तथा गु्रप बी में ऑपरेशन गेन्टस, रेल्वे रायल्स, इलेक्ट्रिकल पावर हाउस, अल्फा, एमएमडी टाईगर की टीम थी। सभी क्रिकेट लीग मैच अलग अलग ग्रुप ए एवं ग्रुप बी के टीमों के मध्य खेला गया। क्रिकेट के फाइनल में सी एच पी सुपर किंग्स एवं इलेक्ट्रिकल पावर हाउस की टीम पहुची। समापन कार्यक्रम के अतिथिगण एस के एस पावर जनरेशन के अमर सिंह, एम. एस. भगत एवं एन टी पी सी के राजेश कुमार कन्नौजिया की उपस्थिति में फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए टॉस सी एच पी सुपर किंग्स एवं पावर हाउस की क्रिकेट टीम के मध्य किया गया जिसमें टॉस पावर हाउस के कप्तान विनोद चंद्रा ने जीता तथा पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। सी एच पी के कप्तान रॉकी सैनी की क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी ली। जिसमें सी एच पी सुपर किंग्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट खोकर शानदार 107 रन बनाए। जवाब में पावर हाउस की टीम ने 12 वे ओवर में 108 रन बनाकर प्रथम विजेता का खिताब अपने नाम किया इस तरह पावर हाउस की टीम नें धुंआधार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निरंजन ओझा एवं राहुल पाण्डे तथा द्वितीय पुरस्कार सुमीत केशरवानी एवं योगेन्द्र पाण्डे की टीम को मिला कैरम पतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पंकज सिंह एवं नीरज अहिरवार तथा द्वितीय पुरस्कार विशाल तिवारी एवं अनवर सिद्धिकी की टीम को मिला शतरंज प्रतियोगित में प्रथम पुरस्कार आशीष बुधिया एवं द्वितीय पुरस्कार योगेन्द्र पाण्डेय की टीम को मिला। पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी टीमों को डिनर पर आमंत्रित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में एसपीजीसीएल स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी के सदस्यगण के अलावा मुख्य रूप से ऑपरेशन विभाग प्रमुख श्री एम एस भगत, इलेक्ट्रिकल्स एवं सेफ्टी विभाग प्रमुख एस. के मनी, स्पोर्टस एण्ड कल्चरल कमेटी के आशीष बुधिया, सेफ्टी विभाग के प्रमोद सिह, दीपक झा, एन.टी.पी.सी एसोसिएटस सी आर नन्दी, श्याम राज, गजाधर सिंह, जी. आर. यादव, एल बी तोडे, एस के मोहंती, दुरई राजू, रेल्वे विभाग प्रमुख उमेश साहु राजेश गबेल, डॉ नीरज सिंह चंदेल, श्री राम आचार्य, नवीन वर्मा, प्रमोद सिंह, सी. एच. पी. के जितेन्द्र पटेल, योगेश नायक, मानव संसाधन विभाग के संजय चौधरी, रतन साहु, अजित बाजपेयी, कमलेश पटेल, मृगेन्द्र पाण्डे, कुलदीप शर्मा, यशवंत डनसेना, मुनेंद्र यादव, प्रेमशंकर डनसेना के अलावा भारी सख्या में कंपनी के सभी विभागों के अधिकारी गण कर्मचारीगण एवं दर्शकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में रायगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक जितेन्द्र केसरी द्वारा गानों के माध्यम से दर्शकों एवं खिलाडिय़ों का मनोरंजन किया गया। वहीं मंच संचालन अजित बाजपेयी व निधि वर्मा के द्वारा किया गया।