जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए लंबित विभागीय प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विगत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। उन्होंनेे कहा कि चुनाव के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित है, कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागीय समस्याओं का आकलन कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधोसंरचना, मानव संसाधन, विभागीय योजना तथा विभाग से संबंधित विशेष प्रोजेक्ट हो तो अवगत कराने कहा। जिससे बेहतर किया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग एवं एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से छात्रावास आश्रम, शौचालय, बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य जैसे समस्याओं का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिससे निराकरण के लिए कार्य योजना बनाई जा सके। उन्होंने मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए विभाग वार जानकारी उपलब्ध कराने कहां। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए सौंपे गए दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार,अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
