रायगढ़। जिले के थाना तमनार अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा में खेत जुताई करने जाते समय खेत के मेड़ में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर और किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर जांच की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि सलिहाभांठा-रेगांव खेतवाही रोड में जमनीखार खेत के पास बिहारी निषाद ग्राम सलिहाभांठा के खेत में जुताई के बाद घुराऊ राम पैंकरा के खेत जुताई के लिए जाते समय मेड़ में ट्रैक्टर का इंजन अनबैलेंस होकर पलट गया. घटना में ड्राइवर और किसान दोनों ट्रैक्टर के पहिया और सीट के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर ओमप्रकाश पैकरा ग्राम सालिहाभांठा और किसान घुराऊ राम पैंकरा निवासी सालिहाभांठा थाना तमनार की मौत हुई है. ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 यूएच 6442 ट्रैक्टर मालिक अश्वनी निषाद ग्राम सालिहाभांठा बताया जा रहा है।