रायगढ़। शहर के गुजरातीपारा निवासी एक रिटायर्ड कर्मचारी को ठगबाजों ने संदिग्ध पार्सल व एफआईआर का भय दिखाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने ठगबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के दरोगापारा वार्ड नंबर 18 निवासी अरविंद कुमार कुंडू पिता केजी कुण्डू (63 वर्ष) सेंट्रल गर्वमेंट ईआइएल कंपनी में एक्जीकेटिव डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड होने के बाद अपने निवास गुजरातीपारा में रहता था। ऐसे में विगत 16 मार्च को करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर एक नया नंबर से कॉल आया और बोला कि आपके नाम से मुंबई से ताईवान एक पार्सल जा रही है जो संदिग्ध सामग्री होने की सूचना मिली है। इसके बाद कुछ ही समय बाद एक और नए नंबर से वाटसप कॉल करके एक व्यक्ति ने बताया कि वह काईम ब्रांच से बोल रहा है, आपके विरुद्ध संदिग्ध सामग्री तस्करी के संबंध में एफआईआर किया गया है। तथा आपका एकाऊंट सीज हो जाएगा। इतना बात सूनते ही रिटायर्ड कर्मचारी अरविंद कुण्डु भयभीत हो गया, जिससे ठगबाज ने बोला कि अगर अपना कैश बचाना चाहते हो तो पंजाब नेशनल बैंक का में पैसा ट्रांसफर करो, जिसे पीडि़त कर्मचारी ने अपने एचडीएफसी बैंक 8,51,097 रुपए एवं आईसीआईसी बैंक खाता से 3लाख 85 हजार 144 रुपए ट्रांजेक्शन कर दिया। बाद में दूसरे लोगों से बात किया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद 19 मार्च को कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने पीडि़त के शिकायत पर प्रथम दृष्टया धारा 420 भदवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं पीडि़त कर्मचारी ने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर से फोन करने वाला बताया कि उसका नाम श्रृतिका रवीश है जो फेडेक्स कोरियर मुंबई का कर्मचारी है। साथ ही उसने पीडि़त का आधार कार्ड का उपयोग कर पार्सल मुंबई से ताईवान भेज रहा है।
जिंदगी भर की कमाई एक झटके में पार
गौरतलब हो कि पीडि़त अरविंद कुण्डू सेंट्रल गर्वमेंट ईआईएल कंपनी में एक्जीकेटिव डायरेक्टर के पद पर रहते हुए एक-एक रुपए जोडक़र पैसा को बचाया था कि उसके बुढापे में काम आएगा, लेकिन ठगबाजों ने एक ही झटके में उसकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को पार कर दिया। वहीं जब से उक्त कर्मचारी को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तब से उसकी परेशानी बढ़ गई है। ऐसें में अब वह यह नहीं समझ पा रहा है कि अब इस बुढापे में अपना जीवन चलाने के लिए क्या करें।
अभी भी बना है जागरूकता का अभाव
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको देखते हुए लगातार जागरूकता अभीयान भी चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी ठगबाज लोगों को कभी रुपए डबल करने की लालच तो कभी सीबीआई का भय दिखाकर आसानी से अकाउंट से रुपए गोल कर दे रहे हैं। हालांकि पुलिस उक्त मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया है, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि उक्त आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या फिर इसी तरह किसी और भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं।