रायगढ़। विद्यार्थियों को गर्मी के दिनों में शीतल पेयजल उपलब्धता के पवित्र भावना को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई जिला रायगढ़ को विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष व ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजसेवी घनश्याम पटेल उनके अग्रज भरतलाल पटेल द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता श्रीमती रामवती एवं श्री कुंजराम पटेल की पुण्य स्मृति में वाटर कूलर की सौगात दी गई।
जिसके लिए विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.एन.सिंह , तारापुर के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल वरिष्ठ व्याख्याता डमरुधर पटेल, राकेश कुमार पटेल, भूपेन्द्र कुमार पटेल, श्रीमती संध्या साहू, विज्ञान सहायक श्रीमती सत्यदेवी साहू, प्रधानपाठक एन. नायक विद्यालयीन स्टाफ प्रेमलाल साव अनिल सिंह एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम पटेल ने कहा कि हमारे पूज्य माता एवं पिता जी की स्मृति में विद्यालय परिवार को शिक्षक व छात्र छात्राओं को गर्मी में शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर की मांग पर हमने विद्यालय परिवार को समर्पित किया है। विद्यालय इसका संधारण एवं संरक्षण कर सदुपयोग करे यही हमारी सद्भावना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं तारापुर के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल ने दानदाता घनश्याम पटेल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों के लिए इससे और बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती उनकी आत्मा की शांति व सद्गति के लिए इस प्रकार के सेवा और उदारता सराहनीय है। विद्यालय परिवार द्वारा भी वाटर कूलर मिलने पर हर्ष के साथ आभार व्यक्त किया गया।