जशपुरनगर। कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि वित्तल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जशपुर जिले के 04 विकासखण्ड जशपुर, दुलदुला, कुनकुरी एवं कांसाबेल में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 17 मार्च 2024 दिन रविवार समय प्रात: 10:00 से सायं 05:00 तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा आयोजित की गई। जशपुर, दुलदुला, कुनकुरी एवं कांसाबेल विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 361 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें कुल 4428 शिक्षार्थियों ने महापरीक्षा अभियान में भाग लिये। महापरीक्षा अभियान के सफलता पूर्वक एवं गुणवत्ता पूर्वक संपादन हेतु 04 निरीक्षण दल का गठन किया गया था। जिसमें जिला मिशन समन्वयक श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा को दल प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी के सहायक संचालक श्री देवकांत द्विवेदी, विकासखण्ड दुलदुला के दल प्रभारी एवं विकास खण्ड कुनकुरी के दल प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सीताराम साव एवं विकास खण्ड कांसाबेल के दल प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा महापरीक्षा अभियान का निरीक्षण किया गया। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित महापरीक्षा अभियान में ग्राम पंचायतों के नवसाक्षरों ने अत्यन्त उत्साहित होकर बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें एक परिवार के एक से अधिक नव साक्षर में पति-पत्नि, दो बहने, महापरीक्षा में सम्मिलित हुए साथ ही नव साक्षरों द्वारा जन कल्याणकारी योजना उल्लास नव भारत साक्षरता योजना को धन्यवाद दिया।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम : महापरीक्षा का हुआ आयोजन
By
lochan Gupta