जशपुरनगर। शनिवार को जिलेभर में हुई बारिश के बाद गर्मी कम हुई है। दिन के अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट देखी गई। शुक्रवार तक जहां दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच चुका था, वहीं रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में स्थिरता बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री पर है।
मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार समुद्र से आ रही नमी की वजह से समूचे प्रदेश में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है। जशपुर जिले की बात करें तो यहां शनिवार को बारिश हुई थी। वहीं रविवार को सुबह के वक्त आसमान साफ और दोपहर बाद बादल छाए हुए थे। जिले को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार जशपुर जिले में 20 मार्च तक अंधड़, गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। यदि बारिश होती है तो इससे जिले के पठारी इलाकों में लगी मिर्च की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा। जिले के सन्ना व बगीचा तहसील के पठारी इलाकों में गर्मी के दिनों में व्यापक पैमाने पर मिर्च की पैदावार की जाती है। इस मिर्च को किसान यूपी और बिहार की मंडी में ले जाकर बेचते हैं। पर इस बार मिर्च के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। तेज हवा की वजह से मिर्च के पौधे गिर सकते हैं और यदि बारिश ज्यादा हुई तो इससे पौधे खराब होंगे। इसी तरह बागवानी की अन्य फसल जैसे लौकी, बैंगन, टमाटर और भाजी को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है। तेज अंधड़ में आम के बौर भी झड़ सकते हैं।
सेहत पर भी पड़ेगा असर बारिश के बाद तापमान में कमी आ गई है। बीते सप्ताह तापमान बढऩे के बाद लोगों ने गर्मी के मौसम से हिसाब से दिनचर्या में बदलाव शुरू किया था। वहीं तापमान कम होने के बाद अब सुबह-शाम फिर से हल्की ठंड का एहसास जशपुर व पहाड़ी इलाकों में हो रहा है। इससे एक बार फिर से गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार तापमान के उतार-चढ़ाव के दौरान अपनी आदतों में बदलाव धीरें से लाएं और मौसम के हिसाब से व्यवहार करें। नहीं तो आसानी से बीमार पड़ सकते हैं।
बारिश के बाद अधिकतम तापमान में चार डिग्री की कमी
