जशपुरनगर। बगीचा एसडीएम ओंकार यादव एवं नायब तहसीलदार द्वारा रामकृष्ण आश्रम बगीचा में पहाड़ी कोरवा बच्चो के साथ समय व्यतीत किया गया और बच्चों क़ो अच्छे से पढऩे हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बगीचा एसडीएम ने संचालक स्वामी ज्योतिर्मयानन्द से भेंट कर उनके साथ बच्चो क़ो बिस्किट भी वितरण किए और हॉस्टल अधीक्षक क़ो साफ-सफाई, दवाई के रखरखाओं हेतु हिदायत दी गयी।