रायगढ़। मंदिर में दर्शन कर लौट रहे बाइक चालक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी निवासी परमानंद सिदार पिता भूपति सिदार (25 वर्ष) विगत 15 मार्च को बाइक से बंजारी मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। जिससे वहां से वापस लौटते समय उर्दना तिराहा के पास पहुंचा था तभी जिंदल से कोयला खाली कर जा रहे ट्रक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे 108 से उसे मेकाहारा लाया गया, जहां डाक्टरों ने तत्काल रेफर कर दिया, जिससे मेट्रो अस्पताल ले गए, वहां से भी रेफर करने पर अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी ट्रक चालक रत्नाकर के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
रोज हो रहे हादसे
ढिमरापुर से उर्दना मार्ग में हर समय जाम लगने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी पुलिस प्रशासन व्यवस्था सुधारने की दिशा में कार्य नहीं कर रही है, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।