रायगढ़। धरमजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला के भूमि पर ग्रामीण ने कब्जा कर बनाया मकान वही स्कूल परिसर में स्थित हैंडपंप को भी किया अपने कब्जे में कर लिया। धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम क्रिंधा के नेवारी डांड मोहल्ला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां पर स्कूल में 30 बच्चे अध्यन करते है स्कूल के बगल में ही निवासरत अघन साय और उसका भाई करम साय द्वारा स्कूल परिसर की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया साथ ही शासकीय हैंडपंप में बोर लगाकर उसके कब्जाकर खेती किया जा रहा था। स्कूल वालो को पानी लेने से रोका जा रहा था। जिसकी शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर हैंड पंप से कब्जा हटवाया पर अघन साय द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया।आपको बतादे की अघन साय की पत्नी चमेली बाई पंच है जो पंचायत में अपना दबदबा बना कर रखी है जिसके चलते सरपंच भी ज्यादा दबाव नही बना पाते जिससे उनके द्वारा सरकारी स्कूल के परिसर में कब्जा कर मकान बना लिया गया है।वही ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किए है। जिसके बाद बीईओ द्वारा हल्का पटवारी को मौका जांच में भेजा गया है जिसके बाद कार्रवाई करने की बात की गई।