बरमकेला। अभिभावक मीटिंग में सभी अभिभावक एवं स्कूल के अमृतलाल नायक डायरेक्टर, मोहन नायक वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार संघ के अध्यक्ष ,प्यारेलाल पटेल प्राचार्य,परमेश्वर रथ पूर्व प्राचार्य, लक्ष्मी नारायण नायक, गणेशाराम नायक, सच्चिदानंद पंडा, सहित शिक्षक उपस्थित थे। जिसमें कक्षा वार टीचर्स अभिभावकों द्वारा बच्चों के वार्षिक रिपोर्ट आकंलन वार्तालाप किया गया। अभिभावकों के सामने विद्यालय में होने वाले नवाचार व अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। बच्चों के दक्षता का आकलन भी अभिभावकों द्वारा किया गया। साथ ही, अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि बच्चों को घर पर पढऩे के लिए प्रेरित करें। होमवर्क मे अभिभावक न लिखे बच्चों से ही लिखने के लिए प्रेरित करे। अमृतलाल नायक डारेक्टर जीडी मॉडल स्कूल बरमकेला ने बताया कि आज स्कूल में टीचर्स और पेरेंट्स मीटिंग रखी गई। जिसमें अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और उनके विचार था कि हम लोगों का स्कूल हो तो अच्छा से डिजिटल और बच्चों को एजुकेशन के साथ-साथ संस्कार की सुविधाएं वह ज्यादा से ज्यादा प्रोवाइड की जा सके उनका अच्छा से ध्यान दिया जा सके और स्टाफ से भी बोला गया है कि आप लोग बच्चों को अपना प्यार और अनुभव उनको यह लगना चाहिए कि हम अपने स्कूल में ऐसी खुशी और पूरा मनोरंजन के माहौल में रखे और अच्छे से पढ़ाई करें। इस अवसर पर अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।