सारंगढ़। शिक्षा जीवन को नई आयाम देने में सहायक होती है। शिक्षा के विविध विधाओं मे नव गठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को उच्चतम शिखर पर पहुंचाना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। विद्यार्थी कठिन परिस्थितियों में भी अपने हौसले और प्रतिभा के दम पर अपने सुनहरे और बेहतरीन भविष्य की इबारत लिखें।शिक्षक गण पूरी तन्मयता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी बच्चों को शत प्रतिशत मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उक्त बातें नवागत डीईओ एलपी पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधियों,मीडिया से बातचीत करते हुए कहा।नवनियुक्त जि़ला शिक्षा अधिकारी पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप जिला मे शिक्षा को एक नया आयाम देने हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शिक्षा मे व्यापक बदलाव के पक्षधर हैं और नवनीतम तकनीकी के माध्यम से बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। सभी विद्यार्थियों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय सीमा मे मिले इसके लिए जवाबदेही तय किया जाएगा। शिक्षा मे अनुशासन और कर्मठता जरूरी है। इसके लिए हम सबको पूरे मनोयोग से कर्तव्य करना पड़ेगा। डीईओ पटेल ने कहा कि जिला मे शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण करने की आवश्यकता है। वर्तमान मे बोर्ड एवम स्थानीय परीक्षा संचालित हो रहा है। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों से कहा कि वे बोर्ड और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न कराए। जिला शिक्षा अधिकारी पटेल ने कहा कि शैक्षिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शिक्षा के विभिन्न विधाओं में जिला को उच्चतम शिखर पर पहुंचने का भरसक प्रयास करेंगे।