पखांजुर। बता दे गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग की लापवाही शुरू हो गई,कभी दिन में दो से तीन घंटे ही रहते,जिससे किसानों की फसल लगभग बर्वाद हो चुका है,किसानों के माथे पर चिंता सता रही ही कि फसल बर्वाद होने की कागर पर है,इस प्रकार बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण विभाग नही दे रहे ध्यान,और इस समय बच्चों का परीक्षा चल रहा है बच्चे बिजली के अभाव में नही कर पा रहे पढ़ाई,पिछले 20 दिनों से बिजली के समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है पर विभाग के कानों में जु तक नही रेंगता,ग्रामीण बूंद बूंद पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं इरपानार गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रहे है, रोजाना सिर्फ एक से दो घंटे ही बिजली रहता हैं उसके बाद टोटल बंद रहता है जिसके चलते स्कूली बच्चों को पढ़ाई तथा पाइन के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बिजली के अभाव में खेत में लगे मक्का का फसल भी सुख रहा है जिससे भी लोग भारी परेशान हैं, लगातार विभाग को जानकारी देने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नही देते,जिससे गुस्साए ग्रामीण आज 20 किलोमीटर इरपानार से बांदे सब स्टेशन पहुचे जहाँ भी टाला लटका मिला,विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी दफ्तर में नजर नही आया,ग्रामीणों ने कहा दिन में 1 से2 घंटे बिजली रहता हैं वहाँ भी लो बोल्टेज ले कारण कोई काम नही होता पानी मोटर तक नही चलता जिससे पानी के लिए पिछले 20 दिनों से तरस रहे हैं, बच्चे पढ़ाई कर नही पा रहे है कई बार समस्या बोलने के बाद भी कोई ध्यान नही देता जिससे ग्रामीण परेशान हैं।